[५३] यह तमसीलें सुनाने के बाद ईसा वहाँ से चला गया। [५४] अपने वतनी शहर नासरत पहुँचकर वह इबादतख़ाने में लोगों को तालीम देने लगा। उस की बातें सुनकर वह हैरतज़दा हुए। उन्होंने पूछा, “उसे यह हिकमत और मोजिज़े करने की यह क़ुदरत कहाँ से हासिल हुई है? [५५] क्या यह बढ़ई का बेटा नहीं है? क्या उस की माँ का नाम मरियम नहीं है, और क्या उसके भाई याक़ूब, यूसुफ़, शमौन और यहूदा नहीं हैं? [५६] क्या उस की बहनें हमारे साथ नहीं रहतीं? तो फिर उसे यह सब कुछ कहाँ से मिल गया?” [५७] यों वह उससे ठोकर खाकर उसे क़बूल करने से क़ासिर रहे।
ईसा ने उनसे कहा, “नबी की इज़्ज़त हर जगह की जाती है सिवाए उसके वतनी शहर और उसके अपने ख़ानदान के।” [५८] और उनके ईमान की कमी के बाइस उसने वहाँ ज़्यादा मोजिज़े न किए।
Text is under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International license.