[२२] जब वह गलील में जमा हुए तो ईसा ने उन्हें बताया, “इब्ने-आदम को आदमियों के हवाले कर दिया जाएगा। [२३] वह उसे क़त्ल करेंगे, लेकिन तीन दिन के बाद वह जी उठेगा।”
यह सुनकर शागिर्द निहायत ग़मगीन हुए।
[२४] वह कफ़र्नहूम पहुँचे तो बैतुल-मुक़द्दस का टैक्स जमा करनेवाले पतरस के पास आकर पूछने लगे, “क्या आपका उस्ताद बैतुल-मुक़द्दस का टैक्स अदा नहीं करता?”
[२५] “जी, वह करता है,” पतरस ने जवाब दिया। वह घर में आया तो ईसा पहले ही बोलने लगा, “क्या ख़याल है शमौन, दुनिया के बादशाह किनसे ड्यूटी और टैक्स लेते हैं, अपने फ़रज़ंदों से या अजनबियों से?”
[२६] पतरस ने जवाब दिया, “अजनबियों से।”
ईसा बोला “तो फिर उनके फ़रज़ंद टैक्स देने से बरी हुए। [२७] लेकिन हम उन्हें नाराज़ नहीं करना चाहते। इसलिए झील पर जाकर उसमें डोरी डाल देना। जो मछली तू पहले पकड़ेगा उसका मुँह खोलना तो उसमें से चाँदी का सिक्का निकलेगा। उसे लेकर उन्हें मेरे और अपने लिए अदा कर दे।”
Text is under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International license.