[१] मैंने तुमको यह इसलिए बताया है ताकि तुम गुमराह न हो जाओ। [२] वह तुमको यहूदी जमातों से निकाल देंगे, बल्कि वह वक़्त भी आनेवाला है कि जो भी तुमको मार डालेगा वह समझेगा, ‘मैंने अल्लाह की ख़िदमत की है।’ [३] वह इस क़िस्म की हरकतें इसलिए करेंगे कि उन्होंने न बाप को जाना है, न मुझे। [४] मैंने तुमको यह बातें इसलिए बताई हैं कि जब उनका वक़्त आ जाए तो तुमको याद आए कि मैंने तुम्हें आगाह कर दिया था।
मैंने अब तक तुमको यह नहीं बताया क्योंकि मैं तुम्हारे साथ था।
Text is under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International license.