पिछली बार जब हम मिले थे तब से आपके साथ जो हुआ है उसके आधार पर, आप किस चीज़ के लिए आभारी हैं?
इस सप्ताह किस चीज़ ने आपको तनावग्रस्त किया है, और चीज़ों को बेहतर बनाने के लिए आपको क्या चाहिए?
आपके समुदाय में खोए हुए लोगों की क्या ज़रूरतें हैं, और हमने जो ज़रूरतें व्यक्त की हैं, उन्हें पूरा करने में हम एक-दूसरे की कैसे मदद कर सकते हैं?
प्रार्थना को बढ़ाने के आपके प्रयासों के माध्यम से परमेश्वर किस प्रकार कार्य कर रहा है? उत्तर प्राप्त प्रार्थना की कोई कहानी जिसके लिए हम उसकी स्तुति कर सकें?
चेले बनाने के बारे में हमारी पिछली बैठक में हमने क्या सीखा?
हमारी पिछली सत्र में आपने जो सीखा उसे लागू करने का निर्णय लिया। आपने क्या किया और वह कैसा रहा?
पिछली कहानी को आपने किसके साथ साझा किया? उन्होंने कैसी प्रतिक्रिया दी?
पिछली बार जब हम मिले थे तो हमने कई ज़रूरतों को महसूस किया था और उन ज़रूरतों को पूरा करने की योजना बनाई थी। वह सब कैसा रहा?
अब, आइए परमेश्वर की ओर से एक नया सत्य पढ़ें...
२ तीमुथियुस २: १-३
१ इसलिये हे मेरे पुत्र, तू उस अनुग्रह से जो मसीह यीशु में है, बलवन्त हो जा, २ और जो बातें तू ने बहुत से गवाहों के सामने मुझ से सुनी हैं, उन्हें विश्वासी मनुष्यों को सौंप दे; जो दूसरों को भी सिखाने के योग्य हों। ३ मसीह यीशु के अच्छे योद्धा के समान मेरे साथ दु:ख उठा।
अब, आइए किसी को इस अंश को अपने शब्दों में दोबारा सुनाने के लिए आमंत्रित करें, जैसे कि वे किसी ऐसे मित्र को बता रहे हों जिसने इसे कभी नहीं सुना हो। यदि वे कुछ भी छोड़ देते हैं या गलती से कुछ जोड़ देते हैं तो उनकी मदद करें। यदि ऐसा होता है तो हम पूछ सकते हैं, "आपको कहानी में वह कहां पढ़ते है?"
यह कहानी हमें परमेश्वर, उसके चरित्र और वह क्या करता है, के बारे में क्या सिखाती है?
इस कहानी से हम चेले बनाने के बारे में क्या सीखते हैं?
इस सप्ताह परमेश्वर ने आपको इस कहानी से जो दिखाया है उसे आप अपने जीवन में कैसे लागू करेंगे? आप कौन सा विशिष्ट कार्य या चीज़ करेंगे?
अब, आज का प्रशिक्षण वीडियो देखते है...
प्रशिक्षण वीडियो
आइए चर्चा करें कि हमने अभी क्या सीखा और चेले बनाते समय हम इसे कैसे लागू कर सकते हैं।
अब बात करते हैं खोए हुए को शामिल करने की। पिछली बार मिलने के बाद हमने किससे बातचीत की और हम उनके लिए प्रार्थना कैसे कर सकते हैं?
इस सप्ताह इन लोगों और अन्य लोगों के साथ अच्छी बातचीत करने के लिए हम उनके साथ कैसे जुड़ेंगे?
जैसे हम इस सत्र के अंतिम पड़ाव में है, आइए तय करते हैं की हम अगले सप्ताह कब मिलेंगे, और अगले सत्र की सुविधा कौन करेगा?
हम आपको इस बात को लिखने के लिए प्रोत्साहित करते हैं कि आपने क्या कहा था कि आप क्या करेंगे, और दोबारा मिलने से पहले के दिनों में इस कहानी को दोबारा पढ़ें। यदि किसी के पास कहानी का पाठ या ऑडियो नहीं है तो सूत्रधार उसे साझा कर सकता है। जैसे हम जाते हैं, आइए प्रभु से हमारी सहायता करने के लिए प्रार्थना करें।